Agra News: Workshop organized at Mental Health Institute and Hospital
Bus going from Etah to Delhi caught fire in Aligarh, woke up sleeping passengers and pulled them out
अलीगढ़लीक्स…एटा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस में देर रात आग लगी। सोते यात्रियों को जगाकर बाहर निकाला। सामान जलकर राख।
गभाना के गांव भांकरी के पास हादसा

अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र में बस में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकल कर्मी।
एटा से सोमवार की रात सवारियों को लेकर रोडवेज की बस दिल्ली जा रही थी। बस रात्रि करीब सवा बजे अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र के भांकरी गांव के पास पहुंची तो अचानक बसे के इंजन से धुआं निकलने लगा।
चालक-परिचालक ने दिखाई सतर्कता
बस चालक ने तुरंत बस को किनारे खड़ा कर दिया और कंडक्टर की मदद से सोते हुए यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला।
यात्रियों का सामान भी जला
यात्रियों के बाहर निकलते ही बस धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान कई यात्रियों का सामान बस के अंदर रह गया, जो जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया। बस के यात्रियों को दूसरी बसों के माध्यम से गंतव्य को रवाना किया।