Shivpuri’s daughter Muskaan won gold medal in Commonwealth Powerlifting Championship
आगरलीक्स… मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एक छोटे से गांव की रहने वाली बेटी ने कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल।
न्यूजीलैंड में चल रही है प्रतियोगिता
न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप चल रही है। भारत से 22 सदस्यों का पहला ग्रुप शामिल हुआ था, जो 25 नवंबर को न्यूजीलैंड गया था। इसी ग्रुप की मुस्कान शेख ने यह कामयाबी हासिल की है। मुस्कान ने यह सफलता 64 किलो के भारवर्ग में प्राप्त की है।
मुस्कान शेख का पिछले माह ही हुआ था चयन
शिवपुरी के गांव मझेरा की रहने वाली 18 वर्षीय मुस्कान शेख का पिछले माह इस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था। पिता दारा मोहम्मद का पोल्ट्री फॉर्म है। उन्होंने न सिर्फ बेटी का साथ दिया बल्कि उनकी ट्रेनिंग भी दारा सिंह ने खूब मेहनत की है।
दो दिसंबर को स्वदेश लौटेगी मुस्कान
परिजनों के मुताबिक मुस्कान 2 दिसंबर को अपने स्वर्ण पदक के साथ अपने वतन लौटेंगी। इससे पहले उन्होंने अगस्त में ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक और एक सिल्वर पदक जीता था।