आगरालीक्स…आगरा के आत्माराम आटो पर लांच हुई महिंद्रा की नई XUV400. 26 जनवरी से शुरू हो रही बुकिंग. जानिए इसके रेट और इसकी खासियत
आत्माराम आटो व महिन्द्रा एंड महिन्द्रा जो कि हमेशा अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया लाते रहे हैं, आज मथुरा रोड अरतौनी पर अपने शोरूम आत्माराम आटो पर महिन्द्रा की नई महिन्द्रा ने अपनी पहली सी—सेगमेंट इलेक्ट्रिक एसयूवी, मजेदार और तेज एक्सयूवी 400 लांच की. 5 रोमांचक रंग विकल्पों के साथ 2 वेरिएंट्स एक्सयूवी400 ईसी और एक्सयूवी400ईएल में उपलब्ध, आल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
एक्सयूवी400 ईएल — 39.4kwh लिथियम आयर बैटरी द्वारा संचालित है. 456 किमी तक की MIDC रेंज प्रदान करता है और एक विकल्प के रूप में 3.3 kw चार्जर के साथ है.
एक्सयूवी400 ईसी — 34.5 kwh लिथियम आयर बैरी द्वारा संचालित है. 375 किमी तक की MIDC रेंज प्रदान करता है और एक विकल्प के रूप में 3.3 kw चार्जर और 7.2 kw चार्जर के साथ आता है.
गैर—लग्जरी सेगमेंट में सबसे तेज त्वरण महज 8.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा, टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा एक्सयूवी400 अपने सेगमेंट में उच्चतम शक्ति 110kw (150पीएस) और टॉर्क 310एनएम प्रदान करता है.
प्रत्येक संस्करण की पहली 5 हजार बुकिंग पर प्रारंभिक मूल्य लागू हैं. बुकिंग 26 जनवरी 2023 से शुरू होगी. पहले चरण में 34 शहरों में इसे लॉन्च किया जाएगा.
एक्सयूवी400 ईएल की डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी और एक्सयूवी400 ईसी की दिवाली त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होगी.