Businessman oppose Nagar Nigam parking in Sanjay Place, Market close
आगरालीक्स.. आगरा के संजय प्लेस में नगर निगम द्वारा पार्किंग का ठेका देने का विरोध, बुधवार को संजय प्लेस बंद है। कारोबारियों द्वारा लोगों से पार्किंग शुल्क लेने का विरोध किया जा रहा है। संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि पार्किंग को लेकर न्यायालय में वाद लंबित है। इसके बाद भी नगर निगम जबरन पार्किंग का ठेका उठा रहा है। जब तक न्यायालय का निर्णय नहीं आ जाता तब तक संजय प्लेस में कोई भी पार्किंग शुल्क लागू नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया कि नगर निगम की हठधर्मिता के विरोध में छह नवंबर को पूरा संजय प्लेस बाजार बंद । व्यापारी बाजार में शांतिपूर्वक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराएंगे।
संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केके अग्निहोत्री ने कहा कि शहर का प्रमुख बाजार होने के बाद भी संजय प्लेस में सड़कें टूटी पडी हैं, अतिक्रमण, सीवर और बिजली की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ लोग मिलकर ठेकेदारों को पार्किंग का ठेका देने में लगे हुए हैं, इससे आए दिन विवाद होंगे। वैसे भी पार्किंग का मामला न्यायालय में लंबित है इसलिए पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। छह नवंबर को बाजार बंद रहेगा, इसके लिए मंगलवार को माइक से एनाउंस किया गया। बैठक में सचिव हीरेन अग्रवाल, बीएस बघेल, विनय मित्तल, अशोक जैन, कंप्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस सेंगर, ललित नारायण, लोकेंद्र अग्रवाल, बीएस चतुर्वेदी, शालू गुप्ता, जेपीएस राठौर, राजू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।