आगरा में एससी एसटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन, मार्केट किया बंद
आगरालीक्स.. आगरा में एससी एसटी एक्ट में तुरंत अरेस्ट करने के विरोध में सर्वणों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है, मार्केट बंद कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कारोबारी कैंडल मार्च निकालेंगे। इसके बाद हर रोज विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। 30 अगस्त को कारोबारी ज्ञापन सौंपेंगे।
आगरा में एससी-एसटी अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक को मिली मंजूरी के विरोध में वैश्यसमाज सर्वसमाज को एकजुट कर जानजागरण अभियान चला रहा है। गुरुवार को मंडी रामदास स्थित शारदा कॉम्प्लेक्स को कारोबारियों ने बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है, एससी एसटी एक्ट के विरोध में अपनी दुकानों पर कारोबारियों ने पोस्टर लगा लिए हैं।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि एससीएसटी एक्ट से सभी समाज के लोग प्रभावित होंगे। इसलिए सभी सवर्ण, मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग आदि के लोग इस अभियान से जुड़े और एक्ट व सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएं। अन्यथा झूठे मामलों में जेल जाने को तैयार रहें। आखिर किसी मामले में गिरफ्तारी से पहले जांच होने में क्या परेशानी है। सबके लिए समान कानून होना चाहिए। महज 15 फीसदी लोगों के 85 फीसदी लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश भर में इसके विरोध में अभियान चलाया जाएगा। जिसकी शुरूआत आगरा से 23 अगस्त को होगी और संशोधन न होने तक लगातार चलती रहेगी।
इन्हें सौंपी गई कमान
कमलानगर में गुरुवार को जनचेतना अभियान की कमान ममता शर्मा, बीके अग्रवाल, अमित ग्वाला, चंद्रेश गर्ग, चंद्रभान कहरवार, राम अवतार यादव, एसके चक्रवर्ती, ऋषि अग्रवाल, शुभम खेतान, संजय गुप्ता सम्भालेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि प्रकाश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, मुरारीलाल गोयल, विनोद अग्रवाल, दिनेश कातिब, शैलू, किशन कुमार गोयल, उमेश अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सौरभ जैन, संतोष कुमार मित्तल, राजेश जैसवाल, आदि उपस्थित थे।
ऐसे होगा विरोध प्रदर्शन
-23 अगस्त को शाम पांच बजे श्रीराम चौक से बल्केश्वर चौक तक पदयात्रा।
-25 अगस्त को चिम्मन पूड़ी चौक से फब्बारा, महाराजा अग्रसेन चौक तक 12 बजे पदयात्रा।
-27 अगस्त को बेलनगंज तिकोनिया से छत्ता बाजार तक दोपहर 12 बजे से पदयात्रा।
-28 अगस्त को सर्वसमाज की बैठक व प्रेसवार्ता।
-30 अगस्त को जिलाधिकारी को ज्ञापन।