Friday , 18 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Businessman wife shot dead himself in Agra, Letter written to PM modi viral…#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Businessman wife shot dead himself in Agra, Letter written to PM modi viral…#agranews

आगरालीक्स…(2 July 2021 Agra News) आगरा में व्यापारी की पत्नी ने कमरे का दरवाजा बंद कर खुद को मारी गोली. मौत से पहले पीएम मोदी के नाम लिखा पत्र. पढ़ें पूरी खबर

एत्माद्दौला के विद्या नगर कॉलोनी का मामला
आगरा में शुक्रवार सुबह एक व्यापारी की पत्नी ने खुद को कमरे में बंद करके गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरने से पहले महिला ने पीएम मोदी के नाम एक लैटर भी लिखा है जिसमें उसने देवर और जेठ पर आरोप लगाए हैं. हालांकि इस लैटर की हार्डकॉपी अभी तक पुलिस को नहीं मिल सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल मामला थाना एत्माद्दौला के विद्या नगर कॉलोनी का है.

कमरे का दरवाजा बंद कर मारी गोली
फाउंड्री नगरी के विद्यापुरम कॉलोनी में धीरज द्विवेजी रहते हैं. इस घर में ही इनके तीन भाई नीरज, पंकज और अंबुल का परिवार भी रहता है. धीरज का अपने घर के पास ही हार्डवेयर की दुकान है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह चारों भाई काम पर गए हुए थे. करीब 10 बजे धीरज की पत्नी मोना ने अपने कमरे का दरवाजा बंद करके खुद को गोली मार ली. कमरे से अचानक आई गोली की आवाज से मोना की जिठानी प्रीति, दुर्गा व देवरानी नेहा और सास सीमा दौड़कर वहां पहुंची. चीख चीत्कार से वहां पर पड़ोसी भी आ गए. इधर जानकारी पर धीरज और उसके सभी भाई भी घर पहुंच गए.

कमरे में पड़ी थी लाश
किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए. कमरे में मोना खून से लथपथ पड़ी थी. पास में तमंचा पड़ा हुआ था. परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोना के सीने में गोली लगी थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए​ भिजवाया है. पुलिस का फिलहाल कहना है कि मामला गृह क्लेश को लेकर है. परिजनों का कहना है कि मोना ने आत्महत्या की है. फिर भी जांच की जा रही है.

मोना के भाई ने लिया था धीरज के नाम पर लोन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोना और धीरज की शादी को 14 साल हो गए हैं. पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि मोना के भाई सोनू को कुछ रुपयों की जरूरत थी जिस पर धीरज ने अपने नाम से उसे लोन दिला दिया था. लेकिन सोनू किश्त जमा नहीं कर पा रहा था. इधर लॉन को लेकर धीरज के पास तगादा हो रहा था. इसके कारण मोना और धीरज में कुछ बात हो गई थी. पता ये भी चला है कि इसकी जानकारी धीरज के भाई अंबुल को हो गई थी और उसने इस बात के लिए भाई और भाभी पर ताना मारा था जिसके कारण घर में झगड़ा भी हुआ था.

पीएम मोदी के नाम लैटर वायरल
इधर सोशल मीडिया पर एक लैटर वायरल हो रहा है जिसे मृतक महिला मोना द्वारा मरने से पहले पीएम मोदी के नाम लिखा हुआ बताया जा रहा है. इस लैटर में महिला ने अपने जेठ व देवर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. हालांकि पत्र की कोई हार्ड कॉपी पुलिस को नहीं मिली है. कुछ जानकारी ऐसी भी है कि ये पत्र मोबाइल से फोटो खींचकर वायरल हुआ है लेकिन मोबाइल में भी ये लैटर नहीं मिला है. मामले में थाना पुलिस शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. तमंचा कहां से आया पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Deputy CM & other Minister in Agra today, Former CM Akhilesh Yadav tomorrow in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री...

बिगलीक्स

Agra News : Teacher send obscene massage to woman#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में शिक्षक ने युवती को भेजे अश्लील...

बिगलीक्स

Agra News : Child vaccination available in Health Center#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में अपने बच्चों को कहां लगवा सकते...

बिगलीक्स

Agra News : Bhawana estate Mall shopkeepers opposes liquor shop#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भावना एस्टेट मॉल में शराब की दुकान...

error: Content is protected !!