आगरालीक्स…आगरा में शिक्षक दिवस पर “गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन” कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारत विकास परिषद् नवोदय ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर होटल मधुश्री, नुनहाई, आगरा में “गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन” कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का आरम्भ नवोदय अध्यक्ष विजय अग्रवाल, नवोदय संरक्षक उमेश बाबू अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अरविन्द चौधरी आदि ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से आये हुए अध्यापको को नवोदय द्वारा सम्मानित किया गया । इस क्रम में डॉ. सुगम आनंद, डॉ. लवकुश मिश्रा, डॉ. जे के जुनेजा, एल एम सिंह, फादर जॉन फरेरा, हरेंद्र चौहान, सीमा चौहान एवं अशोक कुमार गुप्ता का सम्मान शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेट कर किया गया।
सचिव कुलभूषण गुप्ता (रामभाई) ने कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए कहा कि जैसे हम एक दीप से कई दीप जलाते है उसी प्रकाश गुरु अपने जीवनकाल में कई शिष्यों को शिक्षा प्रदान कर संसार में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है। कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आये सभी लोगो का स्वागत किया। नवोदय अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में अध्यापको द्वारा नवोदय परिवार के 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 85 मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र भेट कर उनका अभिनन्दन भी किया गया।
डॉ जे के जुनेजा ने कहा कि असफल होने पर छात्रो को निराश नहीं होना चाहिए ।उन्होंने अभिवावको से कहा कि वे बच्चो को अपनी मर्जी की राह चुनने पर विवश न करे। बच्चो को उनकी रूचि एवं योग्यता देखकर उन्हें अपनी राह खुद चुनने दे। इस अवसर पर फादर जॉन फरेरा ने कहा कि एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने के लिए साथ में योग एवं शारीरिक श्रम करना भी आवश्यक है। योग से आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।
कार्यक्रम में श्रीनाथ गुप्ता, अजय गोयल, अरुन महाजन, संजीव अग्रवाल, अजय शिवहरे, डॉ अमित सिंघल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में सीए दीपिका मित्तल, अनुराग भटनागर, संजय गुप्ता, नीरज जैन, अमित अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मीना गुप्ता, अलका गुप्ता, विनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, नीता अग्रवाल, शशि अग्रवाल, अंजना शिवहरे, निधि अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सीता अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, मुकुल बंसल, उर्मिला माहेश्वरी, रौनक गुप्ता, श्याम सुन्दर माहेश्वरी, राजकुमार अग्रवाल, डॉ निखिल गुप्ता, पारस गुप्ता, डॉ रितु गुप्ता, डॉ जूही सिंघल, संजीव अग्रवाल, भावना अग्रवाल, सोनल भटनागर आदि मौजूद थे ।