आगरालीक्स… आगरा की उत्तर विधानसभा सीट का चुनाव रोचक होता जा रहा है, ​विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के बेटे, बसपा के पूर्व विधायक के बेटे सहित 18 और ने नामांकन पत्र खरीदा है, इस सीट पर नामांकन रखीदने वालों की संख्या बढकर 50 पहुंच गई है। 19 मई को मतदान होना है और 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे।
आगरा में 10 अप्रैल को भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग की हार्ट अटैक से मौत से आगरा उत्तर विधानसभा की सीट खाली हो गई है। इस सीट पर 19 मई को मतदाना होना है और 23 मई को लोकसभा चुनाव के साथ मतगणना होगी। सोमवार से कलक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

पहले दिन इन्होंने खरीदे नामांकन पत्र
सपा छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के इदरीश, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के राशिद अली चौधरी, पीस पार्टी के सादाब नूर। निर्दलीय आवेदक के रूप में किशोर कुमार अग्रवाल, अंबेडकरी हसनूराम, लेखराज, विवेक शर्मा, मंजू, बाबूलाल, पंकज गौतम, विनीत अग्रवाल, वैभव शर्मा, रामब्रज यादव, रविंद्र दयाल, बृजेंद्र सिंह रावत और श्रीभगवान शर्मा ने भी नामांकन पत्र लिया है। अंबेडकरी हसनूराम 88वीं बार चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। उन्होंने उत्तर विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र लिया है। वह आगरा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं। इससे पहले वह 87 बार चुनाव लड़ चुके हैं।

24 अप्रैल को खरीदा नामांकन पत्र
’ अभिनव शर्मा, निर्दलीय

’ राहुल, आम आदमी पार्टी

’ मुरारी प्रसाद अग्रवाल, भाजपा

’ शैलेंद्र कुमार जैन, नेशनल यूथ पार्टी

’ राजीव गुप्ता, सपा

’ राकेश शर्मा, निर्दलीय

’ रविश चंद्र, निर्दलीय

’ सूरज शर्मा, सपा

’ महेश चंद्र, निर्दलीय

’ विनय अग्रवाल, भाजपा

’ अतुल गर्ग, निर्दलीय

’ गौरव राय, निर्दलीय

’ रोहित, आदर्श समाज पार्टी

’ आरती, बसपा

’ वैभव गर्ग, भाजपा

’ मनोज कुमार, गठबंधन

’ अनिल कुमार, भाजपा

’ अचल सिंह, निर्दलीय