इंतजार कराने पर खोया आपा
फीरोजाबाद के टूंडला निवासी परिवार कैपरी रेस्टोरेंट खाना खाने गए थे। आरोप है कि रेस्टोरेंट मैनेजर निक्की बजाज ने टेबल खाली न होने की बात कहते हुए दस मिनट इंतजार करने को कहा। इसके बाद करीब बीस मिनट तक उन्हें बैठाए रखा और टेबल नहीं दी। उनका आरोप है कि जब इसका विरोध किया तो रेस्टोरेंट के मालिक सतीश कपूर, मैनेजर निक्की बजाज और कर्मचारी दिनेश, पवन, जौली, महाजन पांडे, सनी आदि ने उनकी पत्नी से छेड़छाड़ की। सभी के साथ लात-घूसों से मारपीट कर भतीजे के गले से चेन तोड़ ली। रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई। तहरीर पर हरीपर्वत थाने में लूट, छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया।
मोबाइल से खींच रहे थे फोटो
मैनेजर निक्की का कहना है कि युवकों ने रेस्टोरेंट में टेबल पर खाना खा रहे लोगों के मोबाइल से फोटो खींचे थे। इससे गुस्साए लोगों ने युवकों से मारपीट की है। उन्होंने एसपी सिटी आरके सिंह से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है।
एसओ हरीपर्वत शैलेष सिंह का कहना है कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है।
Leave a comment