आगरालीक्स…आगरा में घर—घर रिक्शे से गायों के लिए मांगा जा रहा था भोजन. कुछ युवकों ने रोका—मारपीट, गाली गलौज की. वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज, 3 अरेस्ट
रिक्शा से घर—घर गायों के लिए इकट्ठा करते हैं भोजन
लव यू फाउंडेशन संस्था द्वारा एक गऊमाता भोजन रिक्शा काफी समय से मोती कटरा क्षेत्र में हनुमान चौराहे से शुरू होकर कटरा मदारी खां पटेल नगर, गुइया गली, मोती कटरा, महादेव गली में घर—घर जाकर भेाजन इकट्ठा करता है. इस भोजन को दीवानी स्थित गऊशाला में भेजा जाता है. संस्था के रिक्शा चालक विनोद पुत्र हरीशचन्द्र निवासी 9/276 मोती कटरा खिलड़ी काले खां शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे कटरा मदारी खां क्षेत्र में गऊमाता के भोजन के लिए भजन बजाता हुआ जा रहा था. इस पर उसको कुछ लोगों ने रोक लिया. आरोप है कि रिक्शा चालक के साथ गाली गलोज की गई तथा मारपीट कर धर्म विरुद्ध टिप्पणियां भी की गईं. इसके अलावा यहां से रिक्शा न निकालने की धमकी भी दी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है.
इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
संस्था की ओर से इस संबंध में थाना एमएम गेट में तहरीर दी गई है. तहरीर के अनुसार रिक्शा चालक विनोद की पहचान पर मोहम्मद अलीम पुत्र सलीम, नावेद पुत्र रफीक, जुबैर पुत्र आरीफ, नावेद पुत्र सलीम अंसारी निवासी कटरा मदारी खां के साथ ही घटना में अन्य 2—3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को अरेस्ट किया है.