Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
CBSE 10th, 12th examinations over, board engaged in evaluation of copies, know when the results will be declared
आगरालीक्स… केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त होते ही कॉपियों के तेजी से मूल्यांकन में जुटा। जानें रिजल्ट कब तक घोषित हो सकते हैं।
12वीं की परीक्षाएं कल हुई हैं समाप्त

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च, 2023 को खत्म हुई थीं। वहीं कल 05 अप्रैल, 2023 को कक्षा 12वीं के पेपर भी खत्म हो गए हैं। परीक्षा खत्म होने के साथ ही अब जल्द ही बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन कर रिजल्ट भी जल्द जारी करेगा।
एक ही सत्र में हुई हैं वार्षिक परीक्षाएं
नतीजों की घोषणा से पहले बोर्ड 10 और 12वीं रिजल्ट की डेट की सूचना आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देगा। इस साल, बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा एक सत्र में आयोजित की थी।
इतने छात्र हुए हैं पंजीकृत
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2023 के लिए कुल 16,96,770 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षाओं के लिए 21,86,940 छात्र पंजीकृत हुए थे।
मई तक रिजल्ट की संभावना
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम 2023 मई के महीने में आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
सीबीएसई बोर्ड ने अभी कोई डेट घोषित नहीं की
अभी तक बोर्ड ने कोई डेट की घोषणा नहीं की है। वहीं, नतीजे जारी होने के बाद छात्रों को सीबीएसई परिणाम 2023 डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स नतीजे देख पाएंगे