आगरालीक्स…CBSE Exam : नये सत्र से सीबीएसई 10वीं बोर्ड के एग्जाम साल में दो बार होंगे… जानिए पहली परीक्षा कब होगी और दूसरी परीक्षा कब..क्या और कैसे होगा…जानिए सबकुछ ( CBSE 10th Board exam in two times in year, Date declare#Cbse)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नये सत्र 2025—26 से साल में दो बार 10वीं के बोर्ड एग्जाम कराने वाले ड्राफ्ट रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है. 9 मार्च तक सभी स्टेकहोल्डर्स इस पर अपना फीडबैक दे सकेंगे जिसके बाद इस पालिसी को फाइनल किया जाएगा. दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क एक साथ लिया जाएगा
दो बार इन तारीखों को एग्जाम
एग्जाम का पहला फेज 17 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा
एग्जाम का दूसरा फेज 5 मई से 20 मई तक चलेगा
19 फरवरी को हुई थी चर्चा
मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन ने 19 फरवरी को सीबीएसई बोर्ड सचिव और दूसरे शिक्षाविदों के साथ साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कराने को लेकर चर्चा की थी. सीबीएसई, एनसीईआरटी, केवीएस और एनवीएस सहित कई स्कूल पदाधिकारियों के साथ शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साल में दो बार परीक्षाएं कराने पर चर्चा की जिसके बाद ये फैसला लिया गया. प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संचालक और अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने इस कदम को बच्चों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को काफी फायदा होगा और उन्हें सब्जेक्ट्स में अच्छे नंबर पाने का मौका मिलेगा.