Agra News: Coming week of scorching heat in Agra, Temperature will reach 46 degree Celsius…know the forecast here#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आने वाले दिन खतरनाक गर्मी के हैं. दिन में तापमान 46 डिग्री को भी कर सकता है पार. रात को भी नहीं मिलना गर्मी से चैन…जानिए मौसम का पूरा अपडेट
आगरा के लोग इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. पिछले लगभग दो महीने से गर्मी के तेवर यूं ही बने हुए हैं. तापमान लगातार बढ़ रहा है. लोगों का भी कहना है कि मार्च और अप्रैल में गर्मी के ऐसे तेवर पहले नहीं देखे. वहीं मौसम विभाग का भी मानना है कि आगरा में लोगों को गर्मी से फिलहाल राहत मिलती बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रही है बल्कि आने वाले दिन खतरनाक गर्मी के हो सकते हैं. दिन में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कल और परसों ही तापमान 44 डिग्री के करीब रहेगा तो वहीं 28 अप्रैल से 1 मई तक शहर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को भी क्रॉस कर सकता है. ऐसे में लू से बचने के लिए जरूरी है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. वहीं रात को भी गर्मी आपको बेचैन कर सकती है. मौसम विभाग ने रात का तापमान भी 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान लगाया है.

आज इतना रहा तापमान
आगरा में हर दिन की तरह आज सुबह से ही तेज धूप निकल आई. सुबह 8 बजे के बाद तो ऐसा लग रहा था कि जैसे दिन के 12 बज रहे हों. सूर्य की किरणों का प्रभाव इतनाअ धिक था कि एक पल भी ठहरना मुश्किल हो रहा है. दिन में तो आसमान से आग बरसने जैसा मौसम था. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.