
12 वीं के परिणाम दो या तीन फेज में घोषित किए जाएंगे। चेन्नई जोन का सबसे पहले रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उनके बाद पटना और भुवनेश्वर जोन के रिजल्ट घोषित होंगे। 10वीं क्लास में इस साल 13,73,853 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं 12वीं क्लास में इस साल 10,40,368 छात्र ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई के रिजल्ट बेहतर होंगे ऐसा बोर्ड का मानना है. पिछले वर्ष के जगह इस साल 3.37% ज्यादा छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है। सीबीएसई की माने तो इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 छात्र शामिल हुए।
Leave a comment