आगरालीक्स…(1 July 2021 Agra News) आगरा में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर दरगाह में हुई चादरपोशी. यूपी में फिर से सीएम बनने की मांगी दुआ
दरगाह मरकज साबरी में की चादरपोशी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनकी दीर्घ आयु की दुआ के लिए दरगाह मरकज़ साबरी पर आगरा के सपा नेता व पूर्व महानगर अध्यक्ष रईसउद्दीन के पुत्र रिज़वान उद्दीन प्रिंस ने दरगाह में चादर पोशी की. उनकी चादर दरगाह के जानशीन पीरज़ादा हाजी इमरान अली शाह रामज़ानवी व पीरज़ादा हाजी क़ासिम अली शाह रामज़ानवी ने पेश कराई. इस अवसर रिज़वान उद्दीन प्रिंस ने कहा कि आज अखिलेश यादव की लंबी उम्र की कामना व प्रदेश में एक बार फिर अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने की दुआ की गई.

कोरोना वबा से निजात मिले
पीरज़ादा हाजी इमरान अली शाह रामज़ानवी ने कहा कि अखिलेश यादव की योम ए पैदाइश के मुबारक मौके पर उनकी लंबी उम्र की दुआ की और मुल्क से कोरोना वबा से निजात की दुआ बारगाह ए इलाही में की गयी. इस मौके पर जानशीन पीरज़ादा हाजी इमरान अली शाह रामज़ानवी व पीरज़ादा हाजी क़ासिम अली शाह रामज़ानवी, पीरज़ादा बुंदु चिश्ती, तरुण, करुण, नासिर, छोटो, बंटी, ज़हीर, सलमान, इरफान ने आने वाले मेहमानों का स्वागत किया.
ये लोग रहे उपस्थित
ज़फ़र कुरेशी, जीशन निज़ाम, इशान उद्दिन, इफ़ाक़त शेक, रिज़वान मास्टर, रिहान कुरेशी, अज़ीम, विमल ठाकुर, फ़ैजन अली, ज़ाहिद सिद्दीक़ी, काले भाई, मार्शल, पप्पू राघव, तनवीर, राजा खान, वसीम उद्दिन आदि.
विधवा आश्रम में काटा केक
घटिया आजम खान विधवा आश्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में केक काटकर और मिष्ठान वितरित कर जन्मदिन मनाया गया. बच्चों और महिलाओं को मिष्ठान वितरित किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित रहे बंटी यादव, सुरेंद्र उर्फ कलुआ यादव, विनोद यादव, सलमान, फहीम, रजा, आसिफ खान, नथुआ भाई, इमरान, सनी, तालिब, मयंक वर्मा, मनोज वर्मा, राजीव वर्मा, कृष्णा वर्मा, संचित यादव, सचिन कुमार, हीरा सिंह यादव, लाखन सिंह, धर्मेंद्र, मनीष, राम आदि लोग उपस्थित रहे.