Chances of chilly cold in this season are less, Meteorological Department released forecast
आगरालीक्स… दिसंबर माह शुरू हो गया है लेकिन कड़कड़ती सर्दी नहीं है। मौसम विभाग का मानना है इस बार सर्दी ज्यादा नहीं। चिल्ला जाड़े के आसार कम।
दिसंबर से फरवरी तक का पूर्वानुमान

सर्दियों का मौसम चल रहा है। न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है लेकिन इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी नहीं पड़ने के आसार है। मौसम विभाग ने दिसंबर से फरवरी तक के मौसम को लेकर अनुमान जताया है कि उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में विशेषकर पश्चिमी विक्षोभ की संभावित गतिविधियों के कारण इस बार कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी।
तापमान में दिन-प्रतिदिन के हिसाब से बदलाव
आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि तापमान में दिन-प्रतिदिन के हिसाब से बदलाव हो सकता है।
ऐसी रह सकती है स्थिति
उत्तर –पश्चिमी भारत के अलग-अलग इलाकों में न्यूतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है, जबकि पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है।