आगरालीक्स…आप ट्विटर इस्तेमाल करते हैं तो आज ही अपडेट करें। ट्विटर आज से आपके अकाउंट में करने जा रहा बड़ा बदलाव।
फरवरी में ट्विटर ने की थी घोषणा
फरवरी में ट्विटर ने घोषणा की थी कि एसएमएस टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन 20 मार्च से सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स तक सीमित होगा। यदि आपने अभी तक अपने ट्विटर अकाउंट पर सिक्योरिटी सेटिंग्स को अपडेट नहीं किया है, तो अब अपडेट करने का समय आ गया है।
ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन कीमत आठ डालर प्रतिमाह
पिछले महीने ट्विटर ने घोषणा की कि एसएमएस आधारित 2 एफए को एक्सेस करने के लिए यूजर को ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी, जिसकी कीमत प्रति माह 8 डॉलर है। जिन यूजर के पास पहले से ही यह फीचर है, उसे बनाए रखने के लिए या तो ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ेगी या इसे डी-एक्टिवेट करना पड़ेगा।
सेटिंग कैसे बदलें
यह एक आसान और फास्ट प्रोसेस है, जिसमें मुश्किल से कुछ मिनट लगेंगे।यूजर्स को अपने ट्विटर ऐप या डेस्कटॉप साइट पर सेटिंग पेज पर जाना होगा।व हां सिक्योरिटी एंड एकाउंट एसेसरीज का विकल्प चुनें। इसके बाद सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाएं और 2-एफए पेज तक पहुंचने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें।
डुओ मोबाइल और ऑटि जैसे अन्य थर्ड पार्टी ऐप भी काम आ सकते हैं। यूजर को केवल उन्हें डाउनलोड करने और इसे अपने ट्विटर अकाउंट से लिंक करने के लिए निर्देशों का पालन करने की जरूरत है।