Saturday , 15 March 2025
Home टॉप न्यूज़ Changed weather 3 times in 5 days in Agra
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Changed weather 3 times in 5 days in Agra

आगरालीक्स…1 जनवरी को शीतलहर, 3 को बारिश, 5 जनवरी को गर्मी….मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी हो रहे फेल…जानिए क्या कहते हैं पर्यावरणविद्..

पांच दिन में तीन बार बदला मौसम
ताजनगरी का मौसम आजकल अलग ही रंग दिखा रहा है. साल की शुरुआत यानि एक जनवरी को शीतलहर और गलन ने आगराइट्स की कंपकंपी छुडा दी. हाल ये था कि आगरा शिमला और जम्मू से भी ज्यादा ठंडा था. इस दिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि दस जनवरी तक लोगों को शीतलहर कंपकंपा देगी और कोहरा भी छाएगा लेकिन दो दिन बाद यानी तीन जनवरी को पूरे दिन बादल छाये रहे और देर शाम से देर रात तक बारिश होती रही. इस बार भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि आने वाले तीन से चार दिन तक बारिश रहेगी, लेकिन अचानक ही 4 जनवरी से मौसम साफ हो गया और दिन में गर्माहट महसूस होने लगी. हाल ये था कि 5 जनवरी को शहर का अधिकतम तापमान 25.8डिग्री तक पहुंच गया और न्यूनतम तापमान भी आठ डिग्री बढकर 15 डिग्री के आसपास तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंंचने की संभावना जताई है. हालांकि एक बार फिर मौसम विभाग का पूर्वानुमान फेल होता दिख रहा है क्योंकि बुधवार को पूरे दिन बादल छाये रहे और तापमान भी थोडा सा कम हुआ.

पर्यावरणविद बोले-जलवायु परिवर्तन है कारण
मौसम का लगातार बदलना और मौसम विभाग के लगातार पूर्वानुमानों के फेल होने पर पर्यावरणविद् और आगरा डीईआई कॉलेज के प्रो. रंजीत का कहना है कि जितने भी पूर्वानुमान फेल हो रहे है उसका मुख्य कारण है क्लाइमेट चेंज. पिछले करीब 30 साल से हमारे देश में पॉल्यूशन को लेकर चिंता जताई जा रही है, जो कि लगातार बढ रहा है. उसका असर अब दिखाई दे रहा है. कुछ दिन पहले जो बताया जा रहा था कि सर्दी बहुत सालों बाद इतनी पड रही है और अभी मौसम में गर्माहट हो गई है, इसका कारण है कि वातावरण पूरा बदल रहा है. इसी को हम कहते हैं क्लाइमेट चेंज. जो पहले कभी देखने को नहीं मिलता था और वह केवल सुनने को मिलता था वह अब हम फेस कर रहे हैं. पहले जो प्रॉब्लम्स देखने में आ रही थी उसका असर अब पड रहा है. हालांकि अब हमारा कर्तव्य है कि हम सब लोग पॉल्यूशन को कंट्रोल करें. इसमें सहभागिता देना जरूरी है जो कि अभी हममे से कोई भी तैयार नहीं है. आगरा में ही आप देखते हैं कि जितने भी दुकानदार हैं वो रात को जाते समय अपनी दुकान के बाहर ही कूडा जलाकर चले जाते हैं. हमें इसी प्रेक्टिस को रोकना होगा. इस समय पश्चिमी विक्षोभ चल रहा है. एक्सपेक्टशन था कि बारिश होगी. अभी भी है लेकिन मौसम खुल गया. अभी ऐसा ही चलेगा सिचुएशन अभी और बिगडेगी. अभी जो चेंजेस दिखाई दे रहे हैं वह अभी ऐसा ही चलेगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Three options for four year UG course in DBRAU, Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि में तीन तरह से स्नातक,...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy Sky & Rain forecast today in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में दिन का तापमान 35 डिग्री तक...

बिगलीक्स

Agra News : Three died in road accident, Pregnant & four other injured#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सड़क हादसे में तीन की मौत, गर्भवती...

बिगलीक्स

Video News : ATS, Agra Unit arrest 45 year old Ravindra Kumar for leaking information to Pak ISI agent Neha, Honeytrap#Lucknow

लखनऊलीक्स,.. वीडियो न्यूज,.. आगरा से पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट नेहा से दोस्ती...

error: Content is protected !!