Chartered plane emergency landed on Yamuna Expressway…see pics
आगरालीक्स…(27 May 2021 Agra) यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक उतरा चार्टर्ड प्लेन. पुलिस ने रोका एक्सप्रेस वे पर आवागमन. लोगों की लग गई भीड़. ये रही वजह. देखें फोटो
अलीगढ़ से नारनौल जा रहा था प्लेन
यमुना एक्सप्रेस पर आज उस समय लोगों की भीड़ जुट गई जब अचानक एक टू सीटर चार्टर्ड प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. मथुरा के नौहझील में प्लेन को सुरक्षित उतारा गया. इसके पायलट और को पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलीगढ़ से आज सुबह एक निजी टू सीटर चार्टर्ड प्लेन ने नारनौल के लिए उड़ान भरी थी लेकिन मथुरा के नौहझील में अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद इसे एक्सप्रेस वे पर उतारने को कहा गया. पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एक्सप्रेस वे पर दोनों तरफ के वाहनों का आवगमन रोक दिया. नौहझील के पास इस विमान को उतारा गया. इधर लोगों को जब जानकारी हुई तो आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में वहां पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने किसी को भी विमान के पास नहीं जाने दिया. विमान के पायलट और क्रू पायलट दोनों सुरक्षित हैं. थोड़ी देर बाद पुलिस ने एक्सप्रेस वे पर आवागमन शुरू कर दिया.
यमुना एक्सप्रेस वे पर उतारे जा चुके हैं लड़ाकु विमान
बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे पूरी तरह से सीमेंट और कंकरीट से बना हुआ है. इसका बेस काफी मजबूत है. इस एक्सप्रेस पर कई लड़ाकू विमानों को उतारा भी जा चुका है. इसके कई ट्रायल हो चुके हैं. एक्सप्रेस वे को इसी के तहत बनाया गया है कि इमरजेंसी में यह लड़ाकू विमानों के लिए रनवे का काम कर सके. इस एक्सप्रेस वे में एक ही स्थान पर 20 टन से भी ज्यादा दबाव सहने की शक्ति है.