Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Chaturmas of 5 disciples of Shri Vidyasagar Ji Maharaj in Agra#agranews
आगरालीक्स…(21 July 2021 Agra News) आगरा नगर का जागा सौभाग्य, सन्त शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 5 शिष्यों का चातुर्मास आगरा में.
आगरा, जहां पिछले 50 साल के इतिहास मे स्वयं आचार्य श्री विद्यासागर से लेकर उनके किसी भी शिष्य का आज तक आगरा मे चातुर्मास नहीं हो पाया था, वहीं अब आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनी श्री प्रण्मय सागर जी , चन्द्रसागर जी , वीरसागर जी, विशाल सागर जी, धवल सागर जी महाराज समेत 5 मुनियों का चातुर्मास आगरा मे स्थापित होने जा रहे हैं!
आगरा का जबरदस्त सौभाग्य जागा है, और भक्तों मे भारी उत्साह है! हालांकि पूर्व मे आगरा नगर मे मुनि श्री प्रणम्य, चन्द्र सागर जी महाराज का ही चातुर्मास निर्धारित होने के समाचार संघ से आये थे, परन्तु आगरा के लोगो की भक्ति और परिस्तिथियों ने आगरा को मुनि श्री वीर सागर जी महाराज संघ के 3 मुनियों का भी चातुर्भ्स दिलवा दिया!
मुनि श्री वीर सागर संघ के आगमन पर आगरा नगर मे आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वावधान मे जबरदस्त मंगल प्रवेश कराया गया था और नगर की तमाम कोलोनियो मे भ्रमण भी कराया गया था, पूज्य मुनि श्री वीर सागर जी का चौमासा आगरा के धार्मिक छेत्र छीपीटोला मे होगा, जिसका स्थापना कार्यक्रम 25 जुलाई को मध्यान मे है! उधर पूज्य मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज का अभी मथुरा से आगरा की ओर विहार चल रहा है| परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महामुनिराज के परम शिष्य, अर्हं योग प्रणेता, प्राकृत भाषा विशेषयज्ञ मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी एवं मुनि श्री 108 चंद्र सागर जी मुनिराज का कल 21 जुलाई 2021 की आहार चर्या – मुकदम बिहरी लाल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट पर संपन्न हुई। आज शाम को विहार मुकदम बिहरी लाल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट से परशुराम मंदिर, फ़रह के लिए होगा। रात्रि विश्राम परशुराम मंदिर फ़रह पर ही समापन होगा।
इसके लिए जैन समाज की प्रतिनधि संस्था आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अन्तर्गत पूरे शहर की कोलोनियो/ मोहल्लो के संयुक्त तत्वावधान में इस चातुर्मास को नगर के मध्य मे स्थित एम डी जैन इन्टर कालेज, अहिंसा चौक, हरीपर्वत, आगरा के परिसर के श्री शान्ति नाथ जिनालय व सन्त निलय पर स्थापित कीया जायेगा! उनके मंगल प्रवेश के लीये भी तैयारी की जा रहीं है, व मीटिंगे की जा रही है! विहार मे भी भारी जन सैलाब उमड़ रहा है!