आगरालीक्स….. आगरा की सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान ने नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम के साथ शहर की तस्वीर ही बदल दी है। कल तक अतिक्रमण अभियान चलाने के कुछ घंटे बाद ही अतिक्रमण हो जाता था। मगर अब आगरावासी खुद व खुद अतिक्रमण हटा रहे हैं। शुक्रवार को घटिया आजम खां, रावत पाडा, पफव्वारा, सिंधी मार्केट में मुनादी की गई थी कि 72 घंटे में अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद लोगों ने खुद ही अतिरिक्त निर्माण को मजदूर लगाकर हटा लिया। यह बदलाव जिला प्रशासन के कठोर कदम के चलते है, यह अभियान चलता रहना चाहिए और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। अब आप भी शहर के व्यस्त इलाकों में जाओगे तो लगेगा कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था।

Leave a comment