आगरालीक्स…(3 August 2021 Agra News) आगरा में सोमवार को कैलाश मंदिर पर व्यवस्थाओं को लेकर नागरिक सुरक्षा प्रभाग सिकंदरा पोस्ट 10 ने की बैठक. जिम्मेदारी सौंपी
सभी पोस्टों की हुई बैठक
नागरिक सुरक्षा ने सिकन्दरा प्रभाग में पोस्ट 10 पर सभी पोस्टों की बैठक का आयोजन गोस्वामी कॉम्प्लेक्स, सिकन्दरा, आगरा पर किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य आगामी कैलाश मेले के उपलक्ष्य में मेले की व्यवस्था को दुरुस्त रखना व वार्डनों को उनके मेला क्षेत्र में व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा से निभाने का आदेश दिया. साथ ही मुख्य चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा जीडी शर्मा ने सभी पोस्टों पर वार्डन (फायर) की भर्ती करने पर व नागरिक सुरक्षा के प्रसार प्रचार पर विशेष रूप से जोर दिया.
इस अवसर पर मुख्य चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा जीडी शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल गर्ग, डिप्टी कन्ट्रोलर जसवंत सिंह, असिस्टेंट डिप्टी कन्ट्रोलर दिनेश कुमार, डिविजनल वार्डन सिकन्दरा भूपेंद्र शिवहरे, डिप्टी डिविजनल वार्डन वीरेंद्र सिंह, स्टाफ ऑफिसर ब्रज भूषण शर्मा, व अनूप कोटिया(फायर), पोस्टवार्डनों में पोस्ट-1 से पोस्ट वार्डन डॉ अमित सिंह पटेल, डिप्टी पोस्ट वार्डन अशोक शर्मा, पोस्ट-2 से पोस्टवार्डन विष्णु शर्मा व डिप्टी पोस्टवार्डन केके शमी, पोस्ट-3 से डिप्टी पोस्ट वार्डन हसानुद्दीन, पोस्ट-4 से पोस्टवार्डन अरुण कुमार सिंह, व डिप्टी पोस्टवार्डन आदर्श सक्सेना, पोस्ट- 5 से पोस्टवार्डन तनुज गर्ग, पोस्ट- 6 से पोस्टवार्डन अंसार अली, पोस्ट -7 पोस्टवार्डन गौरव गुप्ता, सेक्टर वार्डन कौशल सैनी व मंजीत सैनी, पोस्ट -8 से पोस्टवार्डन अजीत सिंह, डिप्टी पोस्टवार्डन मदन गोपाल गौड़, व सेक्टर वार्डन ममता सहाय, पोस्ट -10 से पोस्टवार्डन दुर्गाप्रसाद व विशाल सिंह आदि वार्डनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.