आगरालीक्स…हाथरस सत्संग भगदड़ हादसे में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को क्लीन चिट. सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की हुई थी मौत…
पिछले वर्ष हाथरस के सिकंदराराऊ के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में नारायण साकार हरि को क्लीन चिट दे दी गई है. हाथरस कांड की न्यायिक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई है. बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक में रिपोर्ट को प्रस्ताव के तौर पर रखा गया था जिसे विधानमंडल के पटल पर रखने की मंजूरी मिल गई है. साथ ही न्यायिक आयोग ने रिपोर्ट में ऐसी घटनाएं रोकने को लेकर अहम सुझाव भी दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयोग ने अपनी रिपोट में पुलिस की जांच को सही ठहराया है, हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि हादसे के पीछे साजिश के प्रमाण मिले हैं या नहीं.
इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. दो जुलाई 2024 को सत्संग के समापन के बाद जब भोले बाबा के काफिला निकलने लगा तो उनके अनुयायी उनकी चरण धूल लेने के लिए बढ़े. इस दौरान भगदड़ और अफरातफरी मच गई जिसमें 121 लोगों की मौत हुई थी और 250से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
हादसे की जांच के लिए मंडलायुक्त अलीगढ़ चैत्रा वी की अगुवाई में जांच समिति गठित की गई थी. एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और एसएचओ समेत छह अफसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.