आगरालीक्स ….आगरा में सीएम अखिलेश यादव ने इनर रिंग रोड टोल पर फीटा काटकर शुभारंभ किया। वे साइकिल लेकर मंच पर पहुंचे, ट्राइडेंट होटल के पास बने मंच से रविवार को सीएम अखिलेश यादव संबोधित करेंगे और लोकापर्णण करेंगे।
इन योजनाओं लोकार्पण
आर्थिक विकास योजना के तहत शमसाबाद नगर में सीवेज योजना।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में लोहामंडी में 75 बेड के आश्रय स्थल का निर्माण।
बीएसयूपी में नराइच, गोबर चौकी और दौरेठा में आवासों का निर्माण।
रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र।
स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस हाल का निर्माण।
आइटीआइ बल्केश्वर में मरम्मत एवं जीर्णोद्धार।
तहसील सदर में अनावासीय भवनों का निर्माण।
राजकीय डिग्री कॉलेज फतेहाबाद में विज्ञान संकाय एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं का निर्माण।
फतेहाबाद में 765 केवी विद्युत उपकेंद्र।
सैंया से इटावा मार्ग पर शमसाबाद में बाइपास निर्माण।
गुलिस्तां पर्यटक आवास गृह, फतेहपुर सीकरी में सुविधाओं का उच्चीकरण और सुदृढ़ीकरण।
राही पर्यटक आवास गृह राजा की मंडी में सुविधा का उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण।
खेरागढ़ के गांव गढ़ी तुस्सी को जोड़ने के लिए किवाड़ नदी पर सेतु, अतिरिक्त पहुंच मार्ग का निर्माण एवं सुरक्षात्मक कार्य।
साइकिल हाईवे
207 किमी लंबा है लायन सफारी से आगरा तक का ग्रीन पथ।
134 करोड़ की लागत से बना है हाईवे
166 किमी आगरा जिले की सीमा में है हाईवे
04 देश के साइकिलिस्ट शामिल होंगे।
(स्वीडन, यूएसए, जर्मनी, बांग्लादेश)
12 राज्यों के 150 साइकिलिस्ट आएंगे।
250 स्कूल बच्चे रैली में शामिल होंगे।
7.2 किलोमीटर दूरी के लिए खरीदी गई स्पेशल गियर साइकिल
Leave a comment