आगरालीक्स …आगरा में सीएम अखिलेश यादव पहुंच गए हैं, उन्होंने इन रिंग रोड का शुभारंभ किया। यमुना एक्सप्रेस वे से सीधे फतेहाबाद रोड ताजमहल के पास के लिए इनर रिंग रोड बनाया गया है, इससे पर्यटक एक्सप्रेस वे से सीधे ताजमहल तक पहुंच सकेंगे और जाम में भी नहीं फसेंगे। फतेहाबाद रोड से कुबेरपुर तक रोड तैयार हो गया है
आगरा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साइकिल चलाएंगे, यह स्पेशल साइकिल होगी, साथ ही आगरा को तमाम सौगात देंगे, रविवार को सुबह सीएम अखिलेश यादव रिंग रोड का उद्घाटन करने के बाद बाइसकिल हाईवे पर साइकिल दौड़ाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम अखिलेश यादव करीब 7.2 किलोमीटर तक साइकिल चला सकते हैं। उनके लिए स्पेशल साइकिल का इंतजाम किया गया है। गियर वाली साइकिल की कीमत करीब 42 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके साथ एक साइकिल स्पेयर में रहेगी। पहली में किसी खराबी होने पर सीएम दूसरी पर सवार हो जाएंगे। अफसरों के लिए भी 10 नई साइकिलें खरीदी गई हैं। सुरक्षाकर्मी कैसे चलेंगे इस पर कोई फैसला नहीं हो सका।
इनर रिंग रोड
880 करोड़ है पहले चरण में योजना की लागत
10.9 किमी रोड का निर्माण पहले चरण में हो रहा है
06 सिक्स लेन की होगी इनररिंग रोड
08 व्हीकल अंडरपास बनाए गए हैं
02 पैडस्ट्रियन अंडरपास
19.7 किमी की सर्विस रोड (दोनों ओर)
02 मार्च को पूरा होना था निर्माण कार्य
होटल ट्राइडेंट के पास बना मंच
सीएम अखिलेश यादव होटल ट्राइडेंट के पास बने मंच से सभा को संबोधित करेंगे। मंच के सामने वीवीआईपी, वीआईपी और इटावा से आ रहे 150 साइकिलिस्ट के बैठने का प्रबंध किया गया है। इसके लिए 300 सोफे डाले जाएंगे। इन्हें एक हजार तक बढ़ाया जा सकता है। इसके पीछे खाली स्थान में लगभग छह से सात हजार लोग खड़े हो सकते हैं।
इटावा से आगरा तक सबसे लंबे साइकिल हाईवे पर बेहतर टाइमिंग वाले को इनाम
150 साइकिलिस्ट की साइकिलों में टाइम मशीन लगी हुई हैं। इटावा से बाह, जरार होते हुए आगरा तक की दूरी सबसे कम समय में तय करने वाले साइकिलिस्टों को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे।
207 किमी लंबा है लायन सफारी से आगरा तक का ग्रीन पथ।
134 करोड़ की लागत से बना है हाईवे
166 किमी आगरा जिले की सीमा में है हाईवे
04 देश के साइकिलिस्ट शामिल होंगे।
(स्वीडन, यूएसए, जर्मनी, बांग्लादेश)
12 राज्यों के 150 साइकिलिस्ट आएंगे।
250 स्कूल बच्चे रैली में शामिल होंगे।
7.2 किलोमीटर दूरी के लिए खरीदी गई स्पेशल गियर साइकिल
Leave a comment