आगरालीक्स ….आगरा में पीएम मोदी के बाद 27 नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर इनर रिंग रोड पर उतरेगा, वे यहां ताजगंज प्रोजेक्ट, बाइसिकिल हाईवे, इनर रिंग और एसएन की नई बिल्डिंगों का उदघाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार 27 नवंबर को दोपहर 2.20 बजे विशेष विमान से इनर रिंग रोड पर उतरेंगे। यहां से कार से फतेहाबाद रोड पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री साइकिल चलाएंगे। ट्राइडेंट तिराहे के समीप आयोजित कार्यक्रम में वे आगरा से इटावा तक बने बाइसिकिल हाईवे, ताजगंज प्रोजेक्ट, उद्घाटन करेंगे।आगरा से इटावा तक बने 207 किमी लंबे बाइसिकल हाईवे से 192 गांव जुड़े हैं। यह 132 करोड़ की लागत से बना है। कुबेरपुर से ग्वालियर रोड तक 23 किमी लंबे इनर रिंग रोड के पहले चरण में कुबेरपुर से फतेहाबाद रोड तक 10 किमी सड़क का निर्माण हुआ है।
फाइल फोटो
Leave a comment