आगरालीक्स …आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लपके और मथुरा में पंडों पर कार्रवाई की जाए, ये दोनों की छवि खराब कर रहे हैं। दुनिया भर से ताजमहल देखने आ रहे पर्यटकों को लपके परेशान करते हैं। मथुरा में श्रदृालुओं को पंडे नहीं छोडते हैं, इन पर रोक लगनी चाहिए।
कमिश्नरी में समीक्षा बैठक करते हुए रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कडे तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि थानों पर एफआईआर दर्ज की जाये। गलत एफआईआर दर्ज होगी तो संबंधित व्यक्ति को संदिग्ध मानकार उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये क्योंकि उसने प्रशासन का समय बरबाद किया है इससे गलत लोगों को यह संदेश जायेगा कि गलत एफआईआर कराने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति को जाति और मजहब के आधार पर देखने का चश्मा बदलना होगा। पीड़ित के साथ किसी भी दशा में भेदभाव नहीं होना चाहिए। उसकी समस्या का तत्काल समाधान किया जाये।
झोलाछाप के इलाज पर लगे रोक
झोलाछाप पर रोक लगे तथा अवैध अल्ट्रासाउण्ड मशीन रखकर भ्रूण हत्या करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जननी सुरक्षा योजना की गहन समीक्षा करें तथा मण्डलीय बैठकों में मुख्य चिकित्साधिकारियों को बुलाकर इसकी समीक्षा की जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षा की कि वे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का भी बीडा उठायें।
कहा कि आगरा सहित पूरे प्रदेश में पेयजल जैसी समस्या के निदान के लिए पैसे की कमी नही होने दी जायेगी। पूरे प्रदेश में कही भी पेयजल का संकट नहीं होना चाहिए। उन्होने तालाबों के निर्माण पर विशेष बल देते हुए कहा कि बृहद स्तर पर तालाबों और चेकडेम का निर्माण कराया जाये जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को डार्क जोन होने से बचाया जा सके।
सपफाई पर दें ध्यान
प्रदेश में शहरों को स्वच्छ बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि आगामी वर्षों में जब स्वच्छता के दृष्टिगत शहरों की रेटिंग की जाये तो उत्तर प्रदेश के कम से कम 50 शहर स्वच्छ शहर के रूप में आ जायें। उन्होंने कहा कि कूड़ा सार्वजनिक स्थल पर न रखा जाये। उन्होंने खुले में शौचालय मुक्त अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सफाई कर्मियों से युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सफाई कार्य कराया जाये व चूना आदि का भी छिड़काव किया जाये।
Leave a comment