लखनऊलीक्स…(11 July 2021 News) देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है जनसंख्या वृद्धि. सीएम योगी ने पेश की यूपी जनसंख्या नीति 2021—30. शादीशुदा लोगों को बांटी शगुन किट
जनसंख्या नीति का किया विमोचन
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021—2030 का विमोचन किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या वृद्धि को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा बताया है. उनका कहना है कि समाज के विभिन्न तबकों को ध्यान में रखकर ही प्रदेश में इस नीति को लागू करने का काम सरकार कर रही है. जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन अपनाने के लिए नए शादीशुदा लोगों को शगुन किट बांटी गई.
जनसंख्या नियंत्रण का ड्राफ्ट भी तैयार
प्रदेश की योगी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है. इस ड्राफ्ट के तहत यूपी में भविष्य में जिनके दो से ज्यादा बच्चे होंगे, उन्हें सरकारी नौकरी का लाभ नहीं मिलेगी साथ ही कई योजनाओं से भी वे वंचित रह जाएंगे. विधि आयोग ने ड्राफ्ट पर 19 जुलाई तक जनता से राय मांगी है. इसके साथ ही इससे पहले लवजिहाद कानून का ड्राफ्ट भी तैयार किया था.
केंद्रीय मंत्री का मिला समर्थन
यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर शुरू हुई पहल को केंद्रीय मंत्री मुख्तार नकवी ने भी अपना समर्थन दिया है. रविवार को उन्होंने कहा, जनसंख्या नियंत्रण कानून देश और वक्त की जरूरत है, अगर यूपी सरकार इस दिशा में जागरूकता के लिए काम कर रहा है तो इसका स्वागत होना चाहिए.