Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
Cold Condition: The coming week of severe cold in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आने वाला पूरा सप्ताह कड़ाके की ठंड का. गलनभरी सर्दी और कोहरा छुड़ाएगा कंपकंपी..जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गलनभरी सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा रखी है. लेकिन मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि आने वाले पूरा सप्ताह तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने के आसार हैं. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पूरे सप्ताह कड़ाके की ठंड रहेगी और तापमान लगभग एक जैसा रहेगा. घना कोहरा छाने के आसार हैं.