Cold waves continue in Agra, Dense Fog in early morning on 14th January 2024 #agra
आगरालीक्स….. आगरा में कोल्ड डे कंडीशन, 48 घंटे तक राहत नहीं, जानें आज कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में रविवार सुबह से कोहरा छाने के साथ ही गलन भरी सर्दी में लोग ठिठुर रहे हैं। इससे सुबह का तापमान सात डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में धूप निकलेगी लेकिन सर्दी से कोई राहत नहीं मिलेगी। अधिकतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंचेगा।
18 जनवरी तक घना कोहरा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में दो दिन शीतलहर चलेगी, इसके बाद 18 जनवरी तक घना कोहरा छाएगा। सर्दी से भी राहत नहीं मिलेगी।
आईएमडी का पूर्वानुमान
14-Jan 6.0 17.0 Cold Wave
15-Jan 6.0 17.0 Cold Wave
16-Jan 6.0 19.0 Dense Fog
17-Jan 7.0 19.0 Dense Fog
18-Jan 7.0 20.0 Fog or Mist
19-Jan 7.0 20.0 Fog or Mist