आगरालीक्स.. आगरा के कान्वेंट स्कूल में पढ रहे छात्र के पैरेंटस की शिकायत पर वाणिय कर विभाग की टीम का बडी पब्लिशिंग कंपनी पर छापा , किताब कॉपी का कई गुना रेट वसूलने और बिल ना देने की शिकायत पर टीम ने छापा मारा।
वाणिज्य कर विशेष अनुसंधान शाखा ने राठी पब्लिशिंग कंपनी के खासपुर गांव में एसएस कॉलेज ऑफ एजूकेशन स्थित परिसर में छापा डाला। काफी देर तक इकाई संचालक की तरफ से स्टॉक मिलान न कराने पर विभाग ने सारा स्टॉक सील कर दिया है। मौके पर मिले कागजात, कंप्यूटर डाटा जब्त कर विभागीय दफ्तर लाया गया है। इसके आधार पर जांच होगी और पेनल्टी लगाई जाएगी। इस दौरान यदि सील को क्षति पहुंचाई गई तो इकाई संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी।
अपर आयुक्त ग्रेड 2 डीएन सिंह के निर्देश पर 16 अधिकारियों की टीम ने लगभग आठ घंटे तक जांच की।
मौके पर 13 कमरे पाए गए जिसमें स्टेशनरी, पाठ्य पुस्तकें और नोटबुक पाई गईं। कंप्यूटर भी था, डाटा भी था, मगर जांच टीम को स्टॉक से मिलान कराने वाला कोई नहीं था। इस दौरान मौके पर संयुक्त आयुक्त मिथलेश कुमार शुक्ला, केएन पाल और अभिषेक श्रीवास्तव पहुंचे। लगभग दो घंटे तक जांच टीम को निर्देश दिए। कक्ष वार इंवेंटरी बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। लेकिन इकाई संचालक ने मिलान नहीं कराया।
कार्रवाई का नेतृत्व उप आयुक्त विनोद कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान उनके सहयोगी सहायक आयुक्त, सीटीओ, पुलिस बल एवं अन्य मौजूद रहे।