आगरालीक्स ..आगरा में कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की एसआईबी का बाबा फैंसी प्लाजा की चार फर्मों पर सर्वे, रात तक टीम सर्वे में जुटी हुई थी। विभाग ने फर्म संचालकों से 13 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया
आगरा के हॉस्पिटल रोड पर बाबा फैंसी प्लाजा है, एक ही परिसर में बाबा गारमेंट की चार फर्म हैं। बुधवार को कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने एक साथ चारों फर्मों पर सर्वे की कार्रवाई की, दोपहर एक बजे शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक चलती रही। विभाग ने फर्म संचालकों से 13 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया। जब्त किए गए कागजातों की पड़ताल के बाद टैक्स और पेनल्टी की राशि बढ़ने का अनुमान है।
अपर आयुक्त ग्रेड 2 डीएन सिंह एवं संयुक्त आयुक्त केएन पाल के निर्देशन में दर्जन भर अधिकारियों ने सर्वे किया। करीब दस घंटे कार्रवाई चली, स्टॉक रजिस्टर से शोरूम में रखे स्टॉक को मिलाया गया। टीम ने खरीद के सभी पर्चे, डिलीवरी चालान आदि को खाते में दर्ज स्टॉक से मिलाने का प्रयास किया। लेकिन मिश्रित स्टॉक होने के कारण मिलान नहीं हो सका। जांच टीम में एसआईबी के उप आयुक्त विनोद कुमार तिवारी एवं विशाल पुंडीर के साथ अन्य अधिकारी शामिल रहे।