Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Compensation of two crore rupees to the woman for wrong haircut
नईदिल्लीलीक्स(24th September 2021)… आईटीसी होटल के सैलून में महिला के काट दिए गलत बाल. अब देना होगा दो करोड़ रुपये का मुआवजा.
कोर्ट ने दिया आदेश
देश की उपभोक्ता अदालत ने आईटीसी के होटल मौर्य पर एक महिला के लंबे बाल काटने पर दो करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। उपभोक्ता अदालत का कहना है कि दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल ने आशना रॉय नामक एक महिला के बालों के साथ गलत ट्रीटमेंट किया, जिससे महिला को बहुत नुकसान हुआ है। उसका टॉप मॉडल बनने का सपना खत्म हो गया। 2018 के इस मामले में कोर्ट ने बीती 21 सितंबर को फैसला दिया है।
कोर्ट ने यह की टिप्पणी
उपभोक्ता अदालत ने अपने फैसले में कहा कि महिलाएं अपने बालों को लेकर बहुत फिक्रमंद रहती हैं। बालों की खूबसूरती बरकरार रखने को बहुत पैसा खर्च करती हैं। महिलाएं अपने बालों से भावनात्मक लगवा रखती हैं।
महिला मॉडलिंग करती थी
अदालत ने बताया कि आशना रॉय अपने बालों की वजह से एक हेयर प्रोडक्ट के लिए मॉडलिंग किया करती थी। लेकिन उसके निर्देशों के विपरीत होटल के सैलून में उसके लंबे बाल काट दिए गए। जिसकी वजह से उसके हाथ से कई बड़े असाइनमेंट निकल गए। उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा। उसे मानसिक आघात पहुंचा और उसकी नौकरी चली गई।