आगरालीक्स… विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मैनपुरी, एटा में छुटपुट घटनाएं हुईं, जिसे पुलिस प्रशासन ने मौक पर पहुंचकर निपटा दिया।
मैनपुरी के कुरावली में बाहरी व्यक्ति द्वारा गांव में बार-बार चक्कर लगाने को लेकर सदर विधायक तथा प्रधान पति के बीच विवाद हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया।
फर्जी मतदान के आऱोपी हवालात में डाले
एटा के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में फर्जी मतदान करते 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने सभी को थाना जैथरा के हवालात में बंद किया है।
कुरावली में सपा-भाजपा समर्थक भिड़े
मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के कुरावली के गांव रसेमर में मतदान के दौरान सपा और भाजपा समर्थक भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई।