आगरालीक्स…भारत ने जीती चैम्पियंस ट्राफी. आगरा में आतिशबाजी. जमकर मनाया जा रहा जश्न. चार विकेट से जीता टूर्नामेंट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले गए चैम्पियंस ट्राफी फाइनल मैच में आज भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर 12 साल बाद चैम्पियंस ट्राफी जीती है. इससे पहले 2013 में भारत ने यह ट्राफी जीती थी. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए भारत को 253 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने चार विकेट शेष्ज्ञ रहते जीत लिया.
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने तेज तर्रार शुरुआत की. लेकिन पहले गिल और फिर कोहली के जल्दी आउट होने से टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई. थोड़ी देर बाद ही रोहित शर्मा भी 76 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अयर और अक्षर पटेल और फिर बाद में केएल राहुल की जोरदार पारी की बदौलत भारत ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया. रविेंद्र जडेजा ने विजयी चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई.