Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Congress MP Dheeraj Sahu is estimated to have cash worth more than Rs 500 crore, notes filled in 136 bags are yet to be counted
रांचीलीक्स…कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास 500 करोड़ से ज्यादा का कैश। अब तक 350 करोड़ मिले। 136 बैगों में भरे नोटों की गिनती में दो दिन और लगेंगे।
तीन राज्यों के ठिकानों पर छापे
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के तीन राज्यों में आयकर विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी में अब तक 350 करोड़ रुपये का कैश बरामद हो चुका है।
नोट गिनने में 40 मशीनें
नोटों को गिनने के काम में 40 से ज्यादा मशीनें लगी हुई हैं। दर्जनों मशीनें नोटों के लगातार गिनने से खराब होने पर उन्हें बदल-बदल कर लाया जा रहा है। नोटों की गिनती आयकर अधिकारी लगातार शिफ्टों में कर रहे हैं।
136 बैगों के नोट गिनने में लगेंगे दो दिन और
आयकर विभाग ने अभी तक 136 नोटों से भरे बैगों को खोला नहीं है। इन बैगों में भरे नोटों की गिनती करने में ही अभी दो दिन लग जाएंगे। आयकर विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि साहू के ठिकानों से 500 करोड़ रुपये का कैश होने का अनुमान है। अचल संपत्तियों और बेनामी संपत्ति का तो अभी कोई हिसाब नहीं है।