Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra News: Free Children’s Heart Checkup Camp on 17th December in Agra, know where you can registration…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बच्चों के हृदय की जांच होगी फ्री. 17 दिसंबर को लग रहा विशाल आगरा निशुल्क बाल हृदय रोगी जांच शिविर. जानें कहां कराना होगा पंजीकरण
नेशनल चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी द्वारा आगरा विकास मंच व जैन सोशल ग्रुप के सहयोग से 17 दिसंबर को एक विशाल निशुल्क बाल हृदय रोगी जांच शिविर का आयोजन सुराना भवन, न्यू राजा की मंडी कॉलोनी में सुबह दस बजे से लग रहा है. चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि चैंबर से जुड़े व्यवसाईयों के सहयोग से इस यह शिविर आयोजित हो रहा है. इसमें श्रीमती माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट आगरा व श्रीमती विनीता गोयल मेमोरियल ट्रस्ट आगरा का सहयोग प्राप्त हो चुका है. चैंबर के सीएसआर फंड के चेयरमैन सन्देश जैन को इसका संयोजक बनाया गया है.
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि मंच पिछले 18 वर्षों से दिल्ली के मैक्स, मेदांता जैसे अस्पतालों में अब तक लगभग 1750 सर्जरी करा चुका है. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम धन के अभाव में जूझते हुए बाल हृदय रोगियों की चिकित्सा में सहयोगी बने. कार्यक्रम संयोजक संदेश जैन ने बताया कि उपरोक्त शिविर में सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद के विख्यात चिकित्सक डॉ वीरेश महाजन, डॉक्टर वेद प्रकाश, डॉक्टर विवेक कुमार, व डॉक्टर पराग आदि का सहयोग मिलेगा.
यहां होगा पंजीकरण
नवदीप हॉस्पिटल साकेत कॉलोनी आगरा।
डॉक्टर अरुण चाइल्ड हॉस्पिटल बोदला रोड आगरा।
डॉ विजय कत्याल जयपुर हाउस आगरा।
डॉक्टर जे एन टंडन पंचकुइया चौराहा आगरा।
बीके अग्रवाल जयपुर हाउस मार्केट आगरा।
बीके गुप्ता मानस नगर आगरा।
डॉ रमेश धमीजा शाहगंज आगरा।
नयन ऑप्टिक्स एमजी रोड आगरा।
स्कूल यूनिफार्म हट प्रताप नगर, आगरा
शिविर में चिकित्सकों के परामर्श की अनुरूप सभी मरीजों के ब्लड प्रेशर,ईसीजी आदि टेस्ट भी कराए जाएंगे। शनिवार को सुराना भवन में निशुल्क बाल हृदय रोग जांच व जागरूकति शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से डॉ अरुण जैन, डॉक्टर विजय कत्याल, राजेश गोयल, राजकुमार जैन, कार्यक्रम संयोजक सन्देश जैन, मनोज बंसल, सुशील जैन, निखिल जैन, जयरामदास आदि प्रमुख थे।