संजय प्लेस की शू मार्केट की पार्किंग लडके और लडकियों की मौज मस्ती का अडडा बन गया है। यहां के कान्वेंट स्कूल के लडके और लडकियां स्कूल की यूनिफॉर्म में यहां आते हैं। होंडा सिटी और
लग्जरी गाडी से आने वाले लडके अपने साथ बीयर की केन लेकर आते हैं, कुछ ही देर में लडकियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। लडके और लडकियां चेयर्स करते हैं और बीयर पीने लगते हैं। एक न्यूज पोर्टल ने स्कूल यूनिफॉर्म में बीयर पीती हुई लडकी और गाडी में बैठे लडके के फोटो पोस्ट किए हैं।
10 वीं और 11 वीं के छात्र छात्राएं
संजय प्लेस में बीयर पार्टी करने वाले छात्र छात्राएं 10वीं और 11 वीं के हैं, इनकी उम्र भी 13 14 साल है। इस उम्र में बच्चे जल्दी बहक जाते हैं।
बीयर पीने का काम्पटीशन
इस उम्र में लडकियां लडकों से
किसी बात में पीछे नहीं रहना चाहती हैं, यहां लडकियां बीयर पीने का काम्पटीशन करती हैं, इसके साथ ही सिगरेट का धुआं भी अलग अंदाज में निकालती हैं। इनके एक हाथ में बीयर होती है तो दूसरे हाथ में सिगरेट।
बहकने पर हो सकता है गलत
संजय प्लेस में हर तरह के लोग आते हैं, वे लडकियों को बीयर पीते देख कमेंट भी पास करते हैं। इसके लेकर कई बार लडकियों के साथ आने वाले लडकों से युवकों का विवाद हो चुका है। ऐसे में यहां बडा हादसा हो सकता है।
Leave a comment