आगरालीक्स…(Agra News 31st May) आगरा में कोरोना काल में एक और डॉक्टर का निधन, मेदांता में चल रहा था इलाज, 20 डॉक्टरों की हो चुकी है मौत।
आगरा में कोरोना काल में एक और डॉक्टर का निधन हो गया। आगरा के ईएनटी सर्जन डॉ मनोज चतुर्वेदी अप्रैल में कोरोना संक्रमित हो गए थे। ठीक होने के बाद घर आ गए, लेकिन तबीयत अचानक से बिगड गई। उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, कई दिन से वेंटीलेटर पर थे। सोमवार को डॉ मनोज चतुर्वेदी का निधन हो गया।
आगरा में कोरोना काल में एक और डॉक्टर का निधन हो गया। आगरा के ईएनटी सर्जन डॉ मनोज चतुर्वेदी अप्रैल में कोरोना संक्रमित हो गए थे। ठीक होने के बाद घर आ गए, लेकिन तबीयत अचानक से बिगड गई। उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, कई दिन से वेंटीलेटर पर थे। सोमवार को डॉ मनोज चतुर्वेदी का निधन हो गया।
फीरोजाबाद में करते थे प्रैक्टिस
ईएनटी सर्जन डॉ मनोज चतुर्वेदी फीरोजाबाद में प्रैक्टिस करते थे, कमला नगर बाईपास पर भी उनका क्लीनिक था लेकिन वे पफीरोजाबाद में ही अधिक समय तक रहते थे। इससे पहले भी आगरा के कई डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।
आगरा में कोरोना काल में चिकित्सकों का हुआ निधन
एसएन मेडिकल कॉलेजे के बाल रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा पीपी माथुर, एसएन मेडिकल कॉलेजे के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो राम सिंह
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरएस कपूर
डॉ आरपी सिंघल
डॉ केएन श्रीवास्तव
डॉ सुशीला देवी वर्मा
डॉ ब्रज मोहन सिंह
डॉ रवि टंडन
डॉ केएम बंसल
डॉ एसपी भारद्वाज
डॉ शैलेंद्र शर्मा
डॉ अजय बंसल
डॉ मनोज चतुर्वेदी