आगरालीक्स…आगरा में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के सक्रिय केस. बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण का खतरा. पढ़ें गुरुवार को आगरा में कितने केस आए और क्या है पूरा अपडेट.
10 से 21 हो गए सक्रिय केस
आगरा में कोरोना के सक्रिय केस फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं. सर्दियों में लगातार कोरोना पर अंकुश लग रहा था और सक्रिय केस घटकर 10 तक पहुंच गए थे लेकिन मार्च की शुरुआत से ही धीरे—धीरे फिर से सक्रिय कोरोना केस बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को आगरा में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि कोई भी डिस्चार्ज नहीं हुआ. गुरुवार तक आगरा में सक्रिय केस 21 हो गए हैं. गौरतलब है कि आगरा में अब तक करीब छह लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. आगरा में अब तक 10564 संक्रमित मिले है. इनमें से 175 की मौत हो गई जबकि 10368 मरीज इससे ठीक हो गए हैं. आगरा में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 98.14 है, जो कि काफी अच्छा माना जा रहा है.
आगरा में चल रही टार्गेटेड टेस्टिंग
आगरा में इस समय हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से टार्गेटेड सैंपलिंग चल रही है. सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए टार्गेटेड सैंपलिंग शुरू की गई है. पहले दिन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की कोरोना की जांच की गई. टार्गेटेड सैंपलिंग में एंटीजन और आरटीपीसीआर से कोरोना की जांच कराई जा रही है. कोरोना संक्रमित मिलने पर संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कराई जाएगी. यह अभियान 27 मार्च तक चलेगा. इसके लिए टीमें गठित की गई हैं.
टार्गेटेड सैंपलिंग में अब इनकी होगी जांच
19 मार्च- मिठाई की दुकान, डेयरी
20 मार्च -आटो और रिक्शा चालक
21 मार्च -रोडवेज और निजी बस
22 मार्च- रंग, पिचकारी विक्रेता
23 मार्च – रेस्टोरेंट
24 मार्च – माल, मार्केट, कपड़ा मार्केट,
25 मार्च – होली से संबंधित सामान के विक्रेता
26 मार्च – बाहर से आने वाले लोग
27 मार्च – शराब, ठंडाई की दुकानें
- Agra breaking news
- agra bulletin
- agra bulletin news
- Agra city news
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live
- Agra Live news
- Agra news
- Agra news in hindi
- agra news latest
- agra online news
- Agra update
- Agra update news
- Breaking news agra
- Hindi news
- Hindi news agra
- latest news agra
- online hindi news
- online news agra
- आगरा न्यूज
- आगरा प्रमुख खबरें
- आगरा लेटेस्ट न्यूज