अलीगढ़लीक्स… जिले में लगातार घट रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब अलीगढ़ के 5 हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज़ भर्ती होंगे जिनमें मेडिकल कालेज, दीनदयाल अस्पताल, वरुण हास्पिटल, एसजेडी व जीवन ज्योति हास्पिटल हैं।
अब तक जिन हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा था, उनमें मेडिकल कालेज, दीनदयाल अस्पताल, जिला अस्पताल, अतरौली सीएचसी, छेरत होम्योपैथी कालेज, मंगलायतन हास्पिटल, खैर सीएचसी, जीवन ज्योति हास्पिटल, शेखर सर्राफ हास्पिटल, वरुण हास्पिटल, मिथराज, एसजेडी हास्पिटल, वकार हास्पिटल, जेडी हास्पिटल, केके हास्पिटल शामिल थे।