Video news: Dozens of hoardings, posters and banners installed from
Corona Update: 2 new infected found, now 20 active case in Agra# agranews
आगरालीक्स…आगरा में पिछले 10 दिनों से घटने की बजाए बढ़ रहे हैं एक्टिव केस. देश के 18 राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन. दो दिन वैक्सीनेशन पर रोक…जानिए पूरा अपडेट..
आगरा में शुक्रवार को दो नये संक्रमित मिले
आगरा में कोरोना अब तक कंट्रोल में है. लेकिन अगर बात पिछले 10 दिनों की हो तो कोरोना एक बार फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बीते 17 फरवरी को आगरा में कोरोना के एक्टिव केस केवल 10 रह गए थे लेकिन बीते दस दिनों से इनमें लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को दो नये कोरोना संक्रमित मिले. आगरा में अब 20 कोरोना संक्रमित केस हैं. आंकड़ों से देखा जाए तो आगरा में अब तक कोरोना के 10534 संक्रमित मिल चुके हैं जबकि 10340 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. आगरा में अब तक इस संक्रमण से 174 लोगों की जान भी जा चुकी है. फिलहाल आगरा में रिकवरी प्रतिशत 98.16 है.
देश के 18 राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन
इधर मीडिया रिपाटर्स के अनुसार देश के 18 राज्यों में कोरोना के नये स्ट्रेन के करीब 194 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें यूके से 187, साउथ अफ्रीका से 6 और ब्राजील से 1 है. कोरोना के नये स्ट्रेन को देखते हुए केंद्र सरकार ने निगरानी बढ़ा दी है. बाहर से आने वाले लोगों की सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. वहीं देश में भी कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से हैं. इसके अलावा केरल, पंजाब और दिल्ली में भी कोरोना के नये मामलों में इजाफा देखा गया है.
दो दिन नहीं होगा वैक्सीनेशन
देश के स्वास्थ्य विभाग और मीडिया रिपार्टस के अनुसार अगले दो दिन यानी 27 फरवरी और 28 फरवरी को वैक्सीनेशन पर रोक लगाई जाएगी. इसका कारण कोविन एप का अपडेट होना बताया जा रहा है. हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार एक मार्च से आम लोगों को वैक्सीनेशन होना शुरू हो जाएगा. ऐसे में इस एप को अपडेट करने से आम लोग इस पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
1 मार्च से आम लोगों को लगनी है वैक्सीन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही आदेश दे चुकी है कि 1 मार्च से 60 साल से उम्र से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा 45 साल से ऊपर से अधिक बीमार लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. देश के करीब 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार से अधिक निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा. सरकारी केंद्रों पर फ्री टीका लगाया जाएगा जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए चार्ज लिया जाएगा.