Corona Update: Testing of teachers and students in schools of Agra#agranews
आगरालीक्स…देश के इस राज्य ने एक माह के लिए कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित. आगरा में हुई छात्र और शिक्षकों की कोरोना जांच. जानिए अभी तक का पूरा अपडेट
आगरा के स्कूलों में हुई कोरोना की जांच
आगरा में कोरोना यूं तो कंट्रोल की स्थिति में है. सोमवार को यहां एक भी संक्रमित नहीं मिला लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहता और लगातार सैंपलिंग की संख्या बढ़ा रहा है. अब स्वास्थ्य विभाग का ध्यान स्कूलों की ओर है. सोमवार को आगरा के कई स्कूलों में टीचर्स और स्टूडेंट्स की कोरोना जांच हुई है. सीएमओ डॉ. आरसी पांडे का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यहां पर भी सख्ती लागू की जा रही है. टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है.
टूट रहा रिकॉर्ड
देश में कोरोना के नये मामले एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में सोमवार को एक दिन में 26 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं जो कि इस साल एक दिन में सबसे अधिक संख्या है. ऐसे में कोरोना की फिर से दस्तक सुनाई दे रही है. सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है. देश में मिल रहे कुल संक्रमितों में से 60 से 70 प्रतिशत तक मामले इसी राज्य से मिल रहे हैं. वहीं केरल, मध्य प्रदेश और पंजाब में भी स्थिति गंभीर होती जा रही है. इन राज्यों की सरकारों ने सख्त नियम लागू कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि अगर लोगों को लॉकडाउन से बचना है तो नियमों का पालन करना ही होगा. वहीं महाराष्ट्र में पहले से ही कई जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है. इनमें नागपुर की कंडीशन सबसे ज्यादा खराब है. इसके अलावा कई जिले ऐसे हैं जहां नाइट कफ्र्यू लगा हुआ है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या बढ़ रही है.
बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित
इधर पंजाब में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है. पिछले दिनों कई स्टूडेंट्स के संक्रमित मिलने के बाद सोमवार को राज्य सरकार ने दसवीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम एक माह के लिए स्थगित कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जो आगामी एक सप्ताह बाद शुरू होने वाली थीं वह अब अप्रैल के लास्ट वीक से शुरू की जाएंगी. इसके अलावा अप्रैल के पहले सप्ताह में 10वीं के बोर्ड एग्जाम अब मई के पहले सप्ताह में होंगे.