आगरालीक्स(02nd August 2021 Agra News)… कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तेेज हो गई है। इसी महीने यह आ सकती है। आगरा में…।
इसी महीने तीसरी लहर की आशंका
कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी नहीं लेकिन तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है। इस बीच दावा किया गया है कि कोरोना की तीसरी लहर इसी महीने अगस्त में आ सकती है। इसका चरम अक्टूबर माह में होगा। ब्लूमवर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की है।
शोधकर्ताओं का दावा
कोरोना की तीसरी लहर की ताजा भविष्णवाणी शोधकर्ताओं ने गणित मॉडल पर आधारित है। इन शोधकर्ताओं में आईआईटी हैदराबाद के मधुरमल्ली विद्यासागर और कानपुर आईआईटी के मनिंद्र अग्रवाल भी शामिल हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बारे में इन शोधकर्ताओं की भविष्यवाणी सटीक बैठी थी।
दूसरी लहर जैसी खतरनाक नहीं होगी
इन शोधकर्ताओं का मानना है कि कोरोना को घातक होने से रोकने के लिए टीकाकरण की रफ्तार तेज करनी होगी। शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर जैसी घातक तो नहीं होगी लेकिन फिर भी सावधानी बरतनी होगी। तीसरी लहर में हर दिन एक लाख संक्रमित होंगे। अगर स्थिति बिगड़ी तो एक दिन में डेढ़ लाख तक लोग संक्रमित हो सकते हैं।
आगरा में लोग नहीं लगा रहे मास्क
आगरा में भी स्थिति खतरनाक हो सकती है। अभी से ही लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया है। सिर्फ पुलिस से बचने के लिए लोग मास्क लगा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अगर अभी सावधानी नहीं बरती तो बीच अगस्त तक केस बढ़ने लगेंगे। रक्षाबंधन का त्योहार भी पास है, ऐसे में बाजार में निकलने में और सतर्कता बरतनी होगी।