आगरालीक्स.. आगरा में मोटी ब्याज देने के लिए 5 हजार लोगों का निवेश कराकर कंपनी के अधिकारी गायब हो गए हैं, 17 करोड से अधिक का लोगों ने निवेश किया था। इस मामले में कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
2011 में सोवरीज मल्टीपरपज कोआॅपरेटिव सोसायटी एंड ग्रीन टच ने आगरा के संजय प्लेस में कार्यालय खोला था, यह कंपनी कोलकाता की है। कंपनी के निदेशक स्नेहशीष सरकार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्याम सुंदर हैं। कंपनी अधिकारियों ने नामनेर निवासी अरुण बंसल और आरके पुरम निवासी संजू देवी एफडी और आरडी खुलवाने का काम दिया। उन्होंने अपने परिचितों से 17 करोड़ 84 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा करवा दिए। समय पूरा होने पर रकम नहीं दी। सीजेएम ने हरीपर्वत थानाध्यक्ष को उन पर मुकदमे के आदेश दिए कंपनी के निदेशक स्नेहशीष सरकार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्याम सुंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।