आगरालीक्स… आगरा में भीषण हादसे में पति पत्नी की मौत के सदमे में बच्चों की नानी की भी मौत हो गई, तीन मौत से तीन और दो साल के बच्चे अनाथ हो गए हैं, नानी अपनी बेटी के साथ रह रही थी। हादसे में बेटी और दामाद की मौत के बाद मंगलवार रात को उनकी भी तबीयत बिगड गई थी। तीन मौत से हाहाकार मचा हुआ है।

11 सितंबर मंगलवार को शमसाबाद मार्ग स्थित रश्मि विहार में किराए पर रहने वाले 35 वर्षीय मदन मोहन दिल्ली के एक होटल में कर्मचारी थे। छुट्टी पर घर आए मदन मोहन पत्नी 32 वर्षीय राधा तीन साल की बेटी अनुष्का और दो साल के बेटे देव के साथ स्कूटी से मंगलवार को बाजार से घर लौट रहे थे। राजेश्वर मंदिर के पास नो एंट्री में पीछे से आए ट्रक ने दंपती को स्कूटी समेत रौंद दिया। मदन मोहन शर्मा और राधा ट्रक के पहिए के नीचे आ गए, बेटी अनुष्का और बेटा देव दूसरी तरफ जाकर गिरे। हादसे में मदन मोहन शर्मा और राधा की मौत हो गई थी, उनके दोनों बच्चों को चोट आई थी। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया, शव को उठाने नहीं दिया। हादसे में बेटी और दामाद की मौत को देख सास की तबीयत बिगड गई थी, सदमे में सास की भी मौत हो गई। सास भी अपनी बेटी के साथ रह रही थी। एक साथ तीन मौत से लोगों को झकझोर दिया है।
बच्चे बच गए, हो गए अनाथ
मदन मोहन शर्मा मूल रुप से फतेहाबाद के गांव मेहरा चौधरी का रहने वाला था, वह पहले मेरठ में एक होटल में कार्यरत था, अब दिल्ली में नौकरी कर रहा था। वह छुटटी पर आगरा आया था, यहां उसकी पत्नी राधा अपने दो बच्चों और मां के साथ रह रहीं थीं। हादसे में मदन मोहन और उनकी पत्नी राधा की मौत हो गई, उनकी बेटी अनुष्का और बेटा देव रह गए हैं। इससे लोगों में आक्रोश है।