Covid-19 Booster dose & Antigen test kit not available in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में कोरोना को लेकर लोगों को चिंता बढ़ गई है, कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना चाहते हैं, जानें क्या है स्वास्थ्य विभाग की प्लानिंग, क्या है जांच की व्यवस्था।
आगरा में विदेशी पर्यटकों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही देश भर में कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने के लिए कहा गया है लेकिन आगरा में लोग परेशान हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वैक्सीन कहां लगवाएं।
बूस्टर डोज लगाने के लिए की गई व्यवस्था
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि आगरा में कोवैक्सीन ही उपलब्ध है, कोविशील्ड और कार्बोबैक्स उपलब्ध नहीं है। कोवैक्सीन भी सीमित मात्रा में है। इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों को पहले बूस्टर डोज लगाई जा रही है, जिन्हें कोविड में डयूटी करनी है। जैसे जैसे वैक्सीन आने लगेगी, लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू हो जाएगी।
एंटीजन टेस्ट किट भी उपलब्ध नहीं
आगरा में कोरोना की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट किट भी उपलब्ध नहीं है, इसलिए कोरोना की जांच कराने के बाद तुरंत रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। कोरोना की रिपोर्ट आने में समय लग रहा है।
कोविड संबंधी पूछताछ के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
-0562-2600412, 9458569043