Agra News: Cold increased in Agra. Know what the temperature
Covid-19 Sampling at Agra Cantt station & School’s in Agra #agranews
आगरालीक्स… आगरा में महाराष्ट्र से आने वालों की रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच की जा रही है, स्कूलों में भी कोरोना की जांच शुरू हो चुकी है।
महाराष्ट्र, पंजाब, केरल सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है। इसे देखते हुए आगरा में सतर्कता बरती जा रही है। महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की आगरा कैंट स्टेशन पर कोरोना की जांच की जा रही है। इसी तरह से बस स्टैंड पर भी जांच की जाएगी।
टार्गेटेड सैंपलिंग हुई शुरू
इसके साथ ही टार्गेटेड सैंपलिंग शुरू कर दी गई है, पहले दिन स्कूल के टीचर और कर्मचारियों सहित 411 के कोरोना के सैंपल लिए गए।
टार्गेटेड सैंपलिंग का शिड्यूल
14 मार्च -सब्जी और फल विक्रेता
15 मार्च- स्कूल और कालेज के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र
16 मार्च -स्कूल और कालेज के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र
17 मार्च -बाहर से आने वाले लोग, ऐसे लोग जो महीने में दो से तीन बार बाहर जाते हैं
18 मार्च – खाने की ठेल-ढकेल लगवाने वाले, पान की दुकान
19 मार्च- मिठाई की दुकान, डेयरी
20 मार्च -आटो और रिक्शा चालक
21 मार्च -रोडवेज और निजी बस
22 मार्च- रंग, पिचकारी विक्रेता
23 मार्च – रेस्टोरेंट
24 मार्च – माल, मार्केट, कपड़ा मार्केट,
25 मार्च – होली से संबंधित सामान के विक्रेता
26 मार्च – बाहर से आने वाले लोग
27 मार्च – शराब, ठंडाई की दुकानें