
अंतरदृष्टि प्रबंध न्यासी अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी हम लोग प्रविष्टियां इंटरनेट के माध्यम से स्वीकार करेंगें जिसमें डिजाईन की प्रविष्टियां भी शामिल होगी, हमें पूरा विश्वास है कि इससे प्रतिभागियों के प्रविष्टियां भेजने के खर्चे में कमी आएगी और नेत्रदान को बढ़ावा देने के अभियान को भी मजबूती मिलेगी।’
चार श्रेणियों में भेज सकेंगे एंट्री
क्रियेटिव कांटेस्ट में नेत्रदान विषय पर चार श्रेणियों यानी लघु फिल्म, पोस्टर, डिजाइन और ऑडियो जिंगल के लिए प्रविष्टियां (एंट्रीज) आमंत्रित की जा रही है। डिजाइन श्रेणी में प्रविष्टियां दो चरणों में स्वीकार की जायेगी। पहले चरण में डिजाइन श्रेणी के प्रतिभागियों को सिर्फ डिजाइन की अवधारण यानी कॉन्सेप्ट को ईमेज के रूप में भेजना होगा। दूसरे चरण में केवल चुनी हुई प्रविष्टियों को ही जूरी स्क्रीनिंग के लिए अंतिम उत्पाद प्रस्तुत करने को कहा जाएगा। चुनी हुई प्रविष्टियों को प्रत्येक श्रेणी में गोल्डेन आई और सिलवर आई अवार्ड दिये जायेगें।
आॅनलाइन वोटिंग से चुने जाएंगे विजेता
प्रतियोगिता में इस वर्ष भी आडिएंस चॉइस अवार्ड चारो श्रेणीयों में दिया जायेगा, इसमें विजेताओ का चुनाव आनलाईन वोटिंग के माध्यम से होगा। 20 अक्टूबर 2015 प्रातः 8 बजे से ऑनलाइन वोटिंग शुरू होगी जो कि 30 अक्टूबर 2015 सायं 8 बजे तक चलेगी। विजेताओ को नवंबर के अंत में एक रंगारंग कार्यक्रम में अवार्ड दिए जायेंगे।
Leave a comment