Cricket News: Australia’s position strong against Pakistan, Khawaja did not play wearing controversial shoes
नईदिल्लीलीक्स… आस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के पहले दिन डेविड वार्नर के नाबाद 151 रन से पाकिस्तान के खिलाफ स्थिति मजबूत। ख्वाजा ने नहीं पहने विवादित जूते।
वार्नर ने पाक को खूब नचाया
आस्ट्रेलिया ने आस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए समाचार लिखे जाने तक तीन विकेट के नुकसान पर 296 रन बना लिए थे। समाचार लिखे जाने तक डेविड वार्निर 151 नाबाद और ट्रेवस हेड 35 रन बनाकर खेल रहे थे।
उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद जश्न मनाते शाहीन अफरीदी।
फलस्तीन समर्थन के नारे लिखे जूते पर था विवाद
इस मैच में आस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा विवादित जूते पहनकर मैदान में नहीं उतरे। इससे पहले वह इन जूतों पर फलस्तीन समर्थक नारे लिखे हुए पहकर चर्चा मे आए थे लेकिन आईसीसी के नियम के तहत इस तरह के जूते पहनकर आने पर उन पर प्रतिबंध लग सकता था। इसलिए वह मैच में वह विवादित जूते पहनकर नहीं आए। वह 41 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए। लाबुशाने16 व टी स्मिथ 31 रन बनाकर आउट हुए।
भारत चाय तक चार विकेट पर 261 रन
दूसरी ओर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट में भारत ने चाय तक चार विकेट पर 261 रन बना लिए थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर 34 और यश्तिका भाटिया38 रन बनाकर खेल रही थीं।
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच शाम को
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शाम को पुरुषों का तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका एक शून्य से बढ़त बना चुका है। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।